(राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 9 जुलाई 2015 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आरएए) का शुभारंभ किया। आरएए स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में एक अभिसरण ढांचा है जो बच्चों को विज्ञान और गणित में रुचि विकसित करने और सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है।

“ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान ” (आरएए) का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मकता की भावना, गणित और विज्ञान के प्रति प्रेम और प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना है। आरएए के तहत नियोजित विशिष्ट पहल पाँच प्रमुख घटकों के इर्द-गिर्द घूमती है जैसे स्कूल विज्ञान सुविधा; शिक्षक सहायता प्रणाली; प्रभावी कक्षा लेनदेन और मूल्यांकन; छात्र क्लबों और प्रतियोगिताओं का पोषण और सामुदायिक संवेदनशीलता और जुड़ाव . इस तरह यह पांच मुख्य घटक है ।

इसी योजना के तहत आज दिनांक 23/01/2025 को स्वामी आत्मानंद (हिंदी माध्यम) उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा में जिला स्तरीय आविष्कार अभियान – विज्ञान प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया, जिसमें बेमेतरा जिले के चारों ब्लॉक बेमेतरा , नवागढ़ , साजा , बेरला के कुल 30 छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे , जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र कुमार वर्मा , एपीसी भूपेंद्र कुमार साहू , धनजय शर्मा उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को विज्ञान और गणित विषय के बारे में बताया की कैसे इस विषय को रुचिकर बनाया जाय। जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र कुमार वर्मा ने बच्चों को बताया की पहेलियां, प्रयोग, मॉडल निर्माण और तकनीकी उपकरणों का उपयोग छात्रों की जिज्ञासा बढ़ाता है।

इस कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रीमती ज्योति बनाफर ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में देवेंद्र कुमार साहू , संतोष देवांगन , अशोक साहू , ज्योति बनाफर , रेणुका अग्रवाल , ममता गुरुपंच , सुकन्या सिंह राजपूत रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसी धनीराम बंजारे , प्रवीण सोनकर, सीएसी
पूनम साहू , सीएसी सुखनंदान अनंत का रहा।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुपाली , द्वितीय स्थान खेमराज साहू व तृतीय स्थान जनक सिंह तथा चतुर्थ स्थान युवराज साहू ने प्राप्त किया। सभी बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में टिफिन बॉक्स और पेन वितरित किया गया।